Gold Silver Rate:सोने चांदी के रेट में हुई बड़ी गिरावट,इन राज्यों में सस्ता हुआ सोना,देखिए ताजा रेट
Gold Silver Rate on 09 June 2023: अगर आप शुक्रवार यानी 9 जून, 2023 को सोना और चांदी खरीदने जा रहे हैं तो बता दें कि आज वायदा बाजार यानी मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज पर दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सोना बाजार खुलने के साथ ही बढ़त के साथ 59,934 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद सुबह 11.30 बजे तक इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई है और यह 59,909 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर पहुंच गया है. कल की बात करें तो गुरुवार को गोल्ड मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज पर गोल्ड 59,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्या है चांदी के दाम?
सोने के अलावा चांदी भी आज हरे निशान पर कारोबार कर रही है. चांदी बाजार खुलने के साथ 73,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. इसके बाद सुबह 11.30 बजे तक कीमत में मामूली गिरावट आई है और यह कल के मुकाबले 173 रुपये या 0.23 फीसदी बढ़त के साथ 73,843 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. वहीं गुरुवार को सिल्वर 73,670 रुपये पर बंद हुई थी.
बड़े शहरों में क्या है गोल्ड-सिल्वर के दाम-
चेन्नई- 24 कैरेट सोना 61,100 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 79,700 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई- 24 कैरेट सोना 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
दिल्ली- 24 कैरेट सोना 60,830 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता- 24 कैरेट सोना 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
पुणे- 24 कैरेट सोना 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
जयपुर- 24 कैरेट सोना 60,830 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
लखनऊ- 24 कैरेट सोना 60,830 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
पटना- 24 कैरेट सोना 60,730 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है सोने-चांदी की कीमत?
शुक्रवार को घरेलू बाजार में जहां सोना और चांदी (Gold Silver International Price) तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं इंटरनेशनल मार्केट में यह 0.2 फीसदी गिरावट के साथ 1,964.79 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी की बात करें तो वह 0.4 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 24.3387 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं अमेरिका में गोल्ड की कीमत 1,979.80 डॉलर प्रति औंस है.
Also Read:MP News कमलनाथ प्रदेश के अधिकारियों पर बरसे, तेवर को दिखाते हुए कहा- कांग्रेस की सरकार बनी तो समझ ले