आरडीयू में पंडित जी को 2 हजार पैर पड़कर दे आओ, एक हफ्ते में सुधर जाएगी मार्कशीट: कटनी के दो विद्यार्थियों ने आरडीयू में लेन-देन का खुलासा किया

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ( आरडीयू) की एक बार फिर छवि दांव पर है। कटनी के दो विद्यार्थियों ने विवि पहुंचकर परीक्षा विभाग में चल रहे लेन-देन का खुलासा किया है। दोनों विद्यार्थी कई महिनों से अपनी मार्कशीट के लिए भटक रहे हैं लेकिन जब गुरूवार को विवि पहुंचे तो परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने छात्रों से पंडित जी को 2 हजार रूपए पैर पड़़कर दे आने को कहा , और मार्कशीट का काम एक सप्ताह में पूरा होने का वादा किया। लेकिन छात्रों ने पैसा नहीं दिया तो अधिकारियों ने मार्कशीट में संशोधन करने से मना कर दिया।

कई माह से भटक रहा हंू विवि में: छात्र संदीप
कटनी निवासी छात्र संदीप कुमार ने बताया कि 2014 में बीकाम की परीक्षा पास की थी, जिसके मार्कशीट रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय से प्राप्त हुई तो उसमें नाम गलत अंकित था। उसके सुधार के लिए कई माह से आरडीयू में भटक रहा हूं। हर बार एक सप्ताह बाद आने को कहा जाता है। गुरूवार को विवि पहुंचा तो परीक्षा विभाग में कार्यरत पवन यादव ने कहा कि मार्कशीट में सुधार काम एक दिन में पूरा हो सकता है अगर वह पंडित को 2 हजार रूपए पैर पढ़कर दे आए। अधिकारियों से उसने कहा कि पैसा नहीं है तो उनका जवाब था कि ऐसे ही भटकते रहोगे।
मार्कशीट नहीं मिली, सब पैसा का खेल: छात्र सुरेंद्र
कटनी के छात्र सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 2012 में बीकाम परीक्षा पास की है। लेकिन मार्कशीट आज तक नहीं मिली है। कॉलेज जाता हूं तो वहां से जवाब मिलता है कि आरडीयू ने मार्कशीट नहीं भेजी है। कई माह से आरडीयू पहुंचकर मार्कशीट देने की गुहार लगा रहा हूं लेकिन कोई भी सही और सटीक जवाब नहीं दे रहा है। सब काम पैसों का है, अभी विभागीय अधिकारियों को पैसा दे दिया जाएगा तो उसकी मार्कशीट तत्काल मिल जाएगी।