जबलपुरमध्य प्रदेश

घर घर हथकरघा योजना; केबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने किया शुभारंभ

दयोदय गौ सेवा केंद्र में निर्मित किए जा रहे आकर्षक वस्त्र

मण्डला। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के प्रेरणा ओर आर्शीवाद से सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा मण्डला स्थित ग्राम आमानाला में दयोदय गौ सेवा केंद्र में संचालित श्रम हथकरघा के तत्वाधान में प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके के मुख्य आतिथ्य में घर-घर हथकरघा योजना का शुभारंभ किया गया I

इस अवसर पर घुघरी के ग्राम खैरी के 2 युवाओं को हथकरघा यूनिट हथकरघा संचालक समिति की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की केबिनेट मंत्री मण्डला विधायक श्रीमति संपतिया उइके ने कहा कि सकल दिगंबर समाज के द्वारा आमानाला में गौ सेवा का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है जो सर्व समाज के लिए एक प्रेरणा है बीमार, बूढ़ी गाय, विकलांग गाय की समिति के द्वारा उपचार, आहार और निरंतर सेवा का पुण्य कार्य किया जा रहा है। इसमें समाज के अन्य वर्ग के लोगों को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकवि पूज्य भूरामल सामाजिक सहकार न्यास के द्वारा हथकरघा योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है आमानाला स्थित दयोदय गौ सेवा केंद्र में उच्च स्तर के कपड़ों का निर्माण हाथों के द्वारा किया जा रहा है। समाज के द्वारा प्रारंभ किये गये इस प्रकल्प से अनेक युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है।

श्रीमति उइके ने कहा कि आमानाला स्थित हथकरघा यूनिट से बड़ी मात्रा में महानगरों तक यहां से निर्मित किये गये वस्त्र, महानगरों तक विक्रय के लिए जा रहे हैं यह मण्डला के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग सभापति शैलेष मिश्रा, सुधीर कसार, नितिन राय, सकल दिंगबर समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, हरकरघा केंद्र संचालक अनुराग भैया, गौ सेवा समिति अध्यक्ष अविनाश पापुलर जैन, चर्तुमास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन, सकल दिंगबर गौ सेवा समिति एवं मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष रोहित जैन, अंकित जैन, लालु बंसल, गगन जैन, अजीत जैन, बंटी जैन, मीना जैन, अंकिता जैन सहित समाज के प्रमुखजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button