भोपाल। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग के कोरोना पॉजिटिव मरीज के सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में होगी, जबकि जबलपुर, सागर और रीवा संभाग के मरीजों के नमूनों का जीनोम टेस्ट रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ग्वालियर में होगी। नमूने भेजने की जिम्मेदारी CMHO की होगी। यह निर्देश गुरुवार को स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाडे ने जारी किए हैं।