प्रवेश द्वार बन गया कचरा डंपिंग

जबलपुर,यशभारत। नगर निगम जबलपुर के अधिकारी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। क्योंकि इन दिनों शहर के प्राचीनतम अधारताल तालाब परिसर में कचरा घर जिम्मेदारों द्वारा बना दिया गया है जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है और यहां आने-जाने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों का खतरा सताने लगा है। विदित हो कि पीएम मोदी द्वारा व्यापक स्तर पर पूरे देश में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों शहर के प्राचीनतम अधारताल तालाब परिसर के प्रवेश द्वार पर ही नगर निगम के द्वारा डंपिंग स्टेशन बनाकर कचरा एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है जो कि क्षेत्रीय लोगों को भी प्रभावित कर रहा है। अधारताल विकास समिति के पदाधिकारियों ने यशभारत की टीम को बताया कि नगर निगम के द्वारा अधारताल तालाब में कचरा डंपिंग स्टेशन बनाकर तालाब के स्वच्छ वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने निगमायुक्त स्वप्रिल वानखेड़े से मांग की है कि तालाब परिसर में कचरा डंपिंग करने के काम पर रोक लगाई जाए और वहां एकत्रित कचरे को जल्द से जल्द अलग कराया जाए।