जबलपुर माढ़ोताल में पकड़ा गया 2 लाख से ज्यादा का जुआः 7 जुआरी, मोबाइल, कार के साथ एक बाइक जप्त

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के अमृत बिहार काॅलोनी में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब पुलिस ने बड़े स्तर से खिलाए जा रहे जुआ फड पर रेड कर दी। माढ़ोताल पुलिस ने जुआ फड से 2 लाख 20 हजार से ज्यादा,7 जुआरी, मोबाइल, कार और बाइक जप्त की है।
थाना प्रभारी माढेाताल रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोाताल की गठित टीम द्वारा जुआ खेल रहे 7 जुआडियो को रंगे हाथ पकड़ा गया है फड़ एवं कब्जे से नगद 2 लाख 20 हजार 610 रूपये एवं 7 मोबाईल तथा 1 कार एवं 1 मोटर सायकिल तथा 2 एक्टीवा जप्त किया गया हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि थाना माढेाताल अंतर्गत अमृत विहार कालोनी में प्रवण सोनी के घर पर जुआ फड़ बैठा हुआ है ताश पत्तों पर रूपयो की हारजीत का दंाव लगाया हा रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये प्रणव सोनी उम्र 41 वर्ष निवासी सराफा बाजार, अंकित जरगर उम्र 32 वर्ष निवासी रामपुर शक्ति नगर गोरखपुर, वासुदेव मिश्रा उम्र 51 वर्ष निवासी डूंडी कुसनेर थाना पनागर, अभिषेक सिंघई उम्र 31 वर्ष निवासी शिवनगर कोतवाली, आर.के. असाटी उम्र 54 वर्ष निवासी इंद्राना मझोली, नरेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चनगव मझोली, मनोज पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी उजारपुरवा लार्डगंज को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया, जुआडियों एवं फड़ से नगद 2 लाख 20 हजार 610 रूपये एवं 52 ताश पत्ते एवं 7 मोबाईल तथा 1 क्रेटा कार एवं 1 मोटर सायकिल तथा 2 एक्टीवा जप्त करते हुये जुआडियो के विरूद्ध थाना माढेाताल में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।