जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

गैस सिलेंडर से लेकर प्रेशर कुकर, बांसुरी भी बज रही मैदान में

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारत।
चुनाव चिन्ह का वितरण हो जाने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आ गई। प्रत्याशी घर- घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान उन्हें मतदाताओं के सवालों का भी सामना करना पड़ रहा है।राजनीतिक दलों को पहले से ही चुनाव चिन्ह मिला हुआ था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों को को चुनाव अब जाकर चिन्ह मिले। इसके बाद उन्होंने चुनाव प्रचार सामग्री तैयार कराई। अब चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। प्रत्याशी घर- घर जाकर वोट मांग रहे है और अपने पक्ष में मतदान करने पर जोर दे रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें मतदाताओं के सवालों का सामना भी करना पड़ रहा है।

 

WhatsApp Image 2023 11 06 at 14.29.21
जिले की आठ विधानसभा सीटों पर अब कुल 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्हें गृहस्थी का सामान जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव चिन्ह के रूप में आबंटित किया है। कुछ उम्मीदवार बांसुरी पर भी अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। उम्मीदवारों के दिए गए चुनाव चिन्ह शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय हैं।

 

रसोई गैस सिलेंडर से लेकर प्रेशर कुकर, केक, चाय की केतली, लंच बॉक्स, कैंची, बाल्टी, अलमारी, सिलाई मशीन, झाड़ू, चारपाई समेत चुनाव चिन्ह में गृहस्थी का पूरा सामान समा गया है। चुनाव मैदान में उतरे नेताजी एयरकंडीशनर, टीवी, सेफ्टी पिन, बैटरी टार्च, कम्प्यूटर के चुनाव चिन्ह पर भी समर्थन मांग रहे हैं।टायर से लेकर ऑटो रिक्शा, जहाज, हाथ गाड़ी चुनाव चिन्ह पर भी उम्मीदवार वोट मांग रहे हैं। इसी तरह से रबर की मुहर, कैल्कूलेटर, कलम की निब सात किरणों के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

क्रिकेट वल्र्ड कप चल रहा है। ऐसे में हर जगह क्रिकेट मैच के चर्चे हैं। चुनाव के मैदान में खेल को और खिलाड़ी को कैसे नजरंदाज किया जाता है। निर्वाचन अधिकारियों की टीम ने इस बात का खयाल रखा है। उम्मीदवारों को क्रिकेट का बल्ला, लूडो, फुटबॉल भी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। माइक भी चुनाव चिन्ह बनाया गया है। पतंग, गुब्बारा भी चुनाव चिन्ह बना है।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu