आरोपित झोपड़ी से गिरफ्तार,उज्जैन के थाना नागझिरी के गलचा बस्ती में छिपा था
जशपुरनगर,एजेंसी। विनायक होम्स एंड रियल स्टेट के संचालक फूलचंद बिशे को जशपुर पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कार्यालय मे आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस मे एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फूलचंद बिशे मूलत: इंदौर (मध्यप्रदेश) का निवासी है।
उसने अपने दोनों बेटे जितेंद्र बिशे और योगेंद्र बिशे के साथ मिलकर वर्ष 2010 मे विनायक होम्स एंड रियल स्टेट के नाम से एक चिटफंड कंपनी का पंजीयन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कराया था। इस कंपनी ने जशपुर जिले मे कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी निर्मला बाई, कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बिहाबाल निवासी प्रेमचंद सिंह सहित जिले के 6 निवेशकों को कंपनी में रकम जमा करने पर तीन गुना हो जाने का झांसा देकर 90 निवेशकों से 2 करोड़ 25 लाख रूपये की ठगी कर ली।
पुलिस से की गई शिकायत में निवेशकों ने आरोप लगाया कि आरोपित मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के आंबेडकर नगर निवासी फूलचंद बिशे, जितेंद्र बिशे,योगेंद्र बिशे, देवास नाका निवासी युवराज मालाकर व छत्तीसगढ़ के रायगढ जिले के ग्राम टिकरिया निवासी कालू सिंह वर्मा ने अपने एजेंटो के माध्यम से रकम तीन गुना करने का लालच दिया और उन्हें झांसा देने के लिए चेकनुमा कागज थमाने के साथ प्रत्येक निवेश पर 25 हजार का कमीशन देने का भी लालच दिया था।