जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर ठगी, फिल्म अभिनेत्री के एडवाइजर पर FIR

जबलपुर, यशभारत। बॉलीवुड फिल्म की एक अभिनेत्री के कथित इनवेस्ट एडवाईजर के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में फिल्म अभिनेत्री  ने एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें इनवेस्ट एडवाईजर मालविका शर्मा को प्रोमोट किया गया था। जब उसने शहर की एक महिला ने कथित एडवाईजर को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया तो उसने फारेक्स एवं क्रिप्टो ट्रेडिंग में इनवेस्ट मेन्ट करके मुनाफा कमाने का लालच देकर  1 लाख 54 हजार रूपये क चपत लगा दी।  जांच के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ऐसे शुरू हुआ खेल
पुलिस के मुताबिक श्रीमती अनुमेहा त्रिपाठी 32 वर्ष निवासी नयागांव गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेटीएम में नौकरी करती है जिसका कार्यालय बरगी हिल्स में है।  इंस्टाग्राम में बॉलीवुड फिल्म की अभिनेत्री  ने एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें इनवेस्ट एडवाईजर मालविका शर्मा को प्रोमोट किया गया था। जब उसने मालविका शर्मा को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया तो उन्होंने मैसेज किया कि फारेक्स एवं क्रिप्टो ट्रेडिंग में इनवेस्ट मेन्ट करके बहुत मुनाफा होता है और यूपीआई से इनवेस्ट किया जा सकता है।
10 के बदले मिलेंगे 39 हजार
श्रीमती अनुमेहा त्रिपाठी के मुताबिक  उसे शुरूआत में 10 दस हजार इनवेस्ट करने को कहा गया यह भी कहा गया इसके बदले आपको 39 हजार रूपये मिलेगें, इसके बाद उसे 29 हजार 999 रूपये स्क्यिूरिटी डिपाजिट करने को कहा गया था उक्त भुगतान उसने यूपीई के माध्यम से कर दिया। इसके बाद उससे कहा गया कि आपके द्वारा विलंब से भुगतान किया गया है इस बीच आपका मुनाफा भी बढ़ गया है इसलिये आपको 48 हजार रूपये और भुगतान करना पड़ेगा इस राशि का भुगतान भी उसके द्वारा यूपीआई माध्यम से कर दिया गया।
जीएसटी भुगतान के नाम पर भी हड़पी रकम
पीड़िता के मुताबिक   उसे मुनाफे पर जीएसटी का भुगतान करना पडेगा यह कहकर 26 हजार रूपये और भुगतान करने के लिये कहा गया उक्त राशि भी उसके द्वारा यूपीआई के माध्यम से भुगतान की गई , उसके पेटीएम लिमिट समाप्त हो जाने पर उसके द्वारा भाई रोहित एवं प्रांजल को कहकर राशि का भुगतान किया गया है इस प्रकार     इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता कथित मलविका शर्मा के द्वारा   कुल राशि 1 लाख 53 हजार 999 रूपये का भुगतान कराते हुये धोखाधड़ी की है।
इनका कहना है
फिल्म अभिनेत्री का कथित इनवेस्ट एडवाईजर बताकर जालसाज ने  फारेक्स एवं क्रिप्टो ट्रेडिंग में इनवेस्टमेन्ट करके अधिक मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर सिक्योरिटी डिपॉडिट एवं जीएसटी भुगतान के नाम पर 1 लाख 54 हजार रूपये लेकर हड़प लिए है। धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई।
एम. डी. नागौतिया, गोरखपुर थाना प्रभारी

Related Articles

Back to top button