सेवामुक्त होने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रही वृद्धाश्रम की पूर्व अधीक्षक

शास्त्री नगर स्थित रेडक्रॉस के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग अब भी पूर्व अधीक्षिका रजनीबाला से आतंकित हैं। दरअसल बीते दिनों रजनीबाला को वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को बांधे जाने के आरोप लगने के बाद सेवामुक्त कर दिया गया था। एसडीएम ने जांच में पाया था कि रजनीबाला का बुजुर्गों के प्रति व्यवहार अमानवीय है, इसके अलावा वृद्धाश्रम में आने वाले राशन और अन्य सामान को वे निजी उपयोग में भी ला रही हैं। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत दी कि सेवामुक्त होने के बाद भी पूर्व अधीक्षिका परिसर में ही निवास कर रही हैं और बुजुर्गों को धमकियां दे रही हैं और दबाव डालकर पेपरों पर साइन करा रही हैं।
बुजुर्गों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द रजनीबाला को वृद्धाश्रम के आवास से निकाला जाए। ताकि वे बिना किसी भय के वृद्धाश्रम में रह सकें। साथ ही उनकी इस मनमानी में उनका साथ देने वाले कर्मचारियों को भी कड़ी ताकीद दी जाए।