‘गुस्से में मर्यादा भूला’, जातिगत टिप्पणी पर अनुराग कश्यप ने मांगी माफी
सेंसर बोर्ड विवाद के बाद एक यूजर के कमेंट पर आपा खो बैठे थे डायरेक्टर, समुदाय और करीबियों से जताया खेद

हैदराबाद: जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक जाति समुदाय के खिलाफ की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने आज, 22 अप्रैल, 2025 को सोशल मीडिया पर एक माफीनामा साझा किया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि गुस्से में आकर उन्होंने मर्यादा का उल्लंघन किया और एक पूरे समुदाय के लिए अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया।

कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि उनके इस व्यवहार से वह समुदाय, जिसके कई लोग उनके सहकर्मी और मित्र हैं, आहत हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार और कई बुद्धिजीवी, जिनका वह सम्मान करते हैं, उनके बोलने के तरीके से दुखी हैं। निर्देशक ने माना कि उन्होंने गुस्से में ऐसी बात कहकर खुद ही अपने मुद्दे को भटका दिया।
अपने माफीनामे में अनुराग कश्यप ने उन सभी लोगों से तहे दिल से माफी मांगी है, जिन्हें उनके शब्दों से ठेस पहुंची है। उन्होंने विशेष रूप से उस समुदाय से क्षमा याचना की, जिसके लिए उन्होंने वह आपत्तिजनक टिप्पणी अनजाने में एक घटिया कमेंट का जवाब देते हुए आवेश में आकर लिख दी थी। कश्यप ने अपने सहयोगी दोस्तों, परिवार और उस समाज से भी अपने अभद्र भाषा के लिए माफी मांगी है। उन्होंने भविष्य में ऐसा न हो, इस पर काम करने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि उन्हें मुद्दे पर बात करनी होगी तो वह सही शब्दों का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग उन्हें माफ कर देंगे।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म ‘फुले’ के लिए सेंसर बोर्ड पर पक्षपात का आरोप लगाया था। इस पोस्ट में उन्होंने एक पिछड़े समुदाय के साथ हुए अन्याय का जिक्र किया था, जिस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें जाति की धौंस दिखाते हुए बुरा-भला कहा था। इसी टिप्पणी के जवाब में अनुराग कश्यप ने वह आपत्तिजनक जातिगत कमेंट कर दिया था, जिसके लिए अब उन्होंने माफी मांगी है।