महिला से जबरन धर्मांतरण और रेप का प्रयास, मारपीट का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

दमोह:
दमोह मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक महिला से जबरन धर्मांतरण और दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने शिकायत की है कि आरोपी बादशाह खान ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी बादशाह खान लगातार उसे प्रताड़ित कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था और उससे जबरन शादी करना चाहता था।
पीड़िता को घटना की शिकायत करने से रोकने के लिए आरोपी ने सरेराह उससे मारपीट भी की। चप्पल और लातों से की गई इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।
मामला सामने आने के बाद दमोह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बादशाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी और सीएसपी दमोह अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। इसके उपरांत पीड़िता के बयानों के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।