फ्लाईओवर ठेका कंपनी ने बस स्टॉप में बना लिया कंपनी का आफिस

दमोहनाका लेफ्ट टर्न पर ठेका कंपनी की मनमानी
जबलपुर, यशभारत। 78 करोड़ की लागत से बन रहे फ्लाईओवर एक्सटेंशन का काम दमोह नाका से प्रारंभ हो गया है,परंतु इस कार्य में विसंगतियों का दौर भी प्रारंभ हो गया है जिसमें की सर्वप्रथम सर्विस रोड ना होना, जिसको लेकर यश भारत अपने पाठकों के समक्ष जनता की समस्या को प्रकाशित कर चुका है। परंतु एक और समस्या जो कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान देखने में आई है। ठेका कंपनी ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर में मनमानी शुरू कर दी है जिसमें की कंपनी द्वारा फ्लाईओवर कंपनी का ऑफिस दमोहनाका के लेफ्ट एंड स्थित मेट्रो बस स्टॉप के अंदर ही बना लिया। बस स्टॉप में ठेका कंपनी का ऑफिस हो जाने के कारण बस स्टॉप में यात्रियों का खड़ा होना दूभर हो गया है।
किसने दी अनुमति
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सर्विस रोड ना होने के कारण आम जनता पूर्व से ही परेशान थी। अब मेट्रो बस स्टॉप में कंपनी ने अवैध रूप से अपना ऑफिस बना लिया ,उसके बाद यात्रियों को स्टॉप में खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है । वैसे भी बारिश के चलते पूरी सड़कों में कीचड़ जमा हुआ है सिर्फ एक बस स्टॉप ही बचता है । जहां पर यात्री बस का इंतजार कर सकते हैं परंतु कंपनी की तानाशाही रवैया से यह भी विकल्प आम जनता के लिए समाप्त हो गया है । प्रमुख बात यह है कि अधिकारियों को इस बारे में कोई पता ही नहीं है कि कंपनी द्वारा ऐसा क्यों किया गया है और कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने डिपार्टमेंट से अनुमति का हवाला देते हुए बात को टालने की कोशिश की। अगर यह अनुमति डिपार्टमेंट द्वारा दी गई है तो किस प्रकार से कंपनी को मेट्रो बस स्टॉप से अपना ऑफिस बनाने की अनुमति दी गई । यह उठ रहा है कि अगर नगर निगम , स्मार्ट सिटी द्वारा इन्हें ऑफिस बनाने की अनुमति दी गई है तो आंखें यह अनुमति कितनी वैधानिक है।
बिना डामरीकरण के हो रहा निर्माण
नियमानुसार फ्लाईओवर के बजट में 900 मीटर विस्तारीकरण के कार्य में सर्विस रोड का भी प्रावधान है परंतु ठेका कंपनी द्वारा टिन के शेड लगाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। बिना डामरीकरण के कारण पूरी सड़कों पर लगातार धूल उठ रही है।जिसके चलते हैं दमोह नाका से चंडाल भाटा के मध्य लगातार जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है और इस टिन के शेड की दीवार पर मुरूम डालकर सतत् रूप से प्रदूषण बढ़ाया जा रहा है।करोड़ों के इस अतिरिक्त विस्तारीकरण के कार्य में सर्विस रोड बनाना आवश्यक है जिसके लिए बाकायदा प्रशासन द्वारा बजट भी पारित किया जाता है और इस बजट में सर्विस रोड का प्रावधान भी परंतु निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया और टिन शेड की दीवार बनाकर ठेका कंपनी ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। जाम होने के चलते किसी बड़ी दुर्घटना की होने की संभावना बनी हुई है
यातायात पुलिस ने किया निरीक्षण
इस अवैध आफिस को लेकर यातायात पुलिस भी बराबर नजर रखे हुए हैं क्योंकि सड़क के कीचड़ से सनी हुई हैं और यात्रियों को खड़े होने की जगह नहीं है ऐसे वक्त पर किसी न किसी प्रकार से बड़ी दुर्घटना न घटित हो इसलिए यातायात पुलिस लगातार इस मुद्दे को सुलझाने में लगी हुई है यातायात के अधिकारियों ने बताया कि वह लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और ऑफिस के गार्ड का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भी इस ऑफिस का निर्माण हुआ है।