देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का पहला विस्तार, किन मंत्रियों को मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। नागपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। महायुति के घटक दल बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) कोटे से विधायक मंत्री बनाए गए। इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद रहे। यहां देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट।
शिवसेना कोटे से गुलाबराव पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली। वे जलगांव ग्रामीण से विधायक हैं। देवेंद्र फडणवीस के काफी करीबी गिरीश महाजन भी मंत्री बनाए गए। वे जामनेर से विधायक हैं और बीजेपी के संकटमोचक भी माने जाते हैं। बीजेपी कोटे से चंद्रकांत पाटिल को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। वे कोथरूड सीट से विधायक और पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। हसन मुश्रिफ और चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की।
जानें किस पार्टी से कितने बने मंत्री
बीजेपी कोटे से 19, शिंदे गुट से 11 और अजित पवार गुट से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। कुल 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें 33 नेता कैबिनेट मंत्री और 6 नेता राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
देखें मंत्रियों की लिस्ट
चंद्रशेखर बावनकुले
पंकजा मुंडे
मंगल प्रभात लोढ़ा
धनंजय मुंडे
गणेश नाइक
दादाजी दगडू भुसे
संजय राठौड़
गुलाबराव पाटिल
उदय सामंत
चंद्रकांत पाटिल
हसन मुश्रीफ
गिरीश महाजन
जय कुमार रावल
अतुल सावे
अशोक उइके
आशीष शेलार
दत्तात्रय भरणे
शिवेंद्र राजे भोसले
माणिक राव कोकाटे
जय कुमार गोरे
नरहरि झिरवाल
संजय सावकरे
शंभूराज देसाई
अदिति तटकरे
संजय शिरसाट
प्रताप सरनाइक
भरत गोगावले
नितेश राणे
मकरंद जाधव
आकाश फुंडकर
माधुरी मिसाल
आशीष जायसवाल