बरसात के पहले कलेक्टर हुए एक्टिव: ओमती नाले का निरीक्षण कर कहा, सभी नाले-नालियों की युद्धस्तर से सफाई करें
जबलपुर, यशभारत। बरसात में नाला-नालियों की वजह से शहर में जलप्लावन की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी एक्टिव हो गए हैं। कलेक्टर ने मंगलवार को ओमती नाले का निरीक्षण किया इस दौरान नाला साफ कर रही मशीन की संख्या को बढ़ाने के निर्देश प्रभारी नगर निगम आयुक्त महेश कोरी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि शहर के सभी नाला-नालियां बरसात के पहले साफ हो जाए इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की है। इस काम में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो निगम के अधिकारी उनसे संपर्क करें।
शाम 7 बजे समीक्षा बैठक
प्रभारी आयुक्त नगर निगम महेश कोरी ने बताया कि कलेक्टर ने ओमती नाले में हो रही साफ-सफाई का अवलोकन किया। इस दौरान ने कहा कि बरसात में जल भराव शहर में न हो इसके लिए अभी से प्रयास करने होंगे। इसी संबंध में एक समीक्षा बैठक आज मंगलवार शाम 7 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई है। बैठक में जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे।