जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में लगी आग:14 नंबर वार्ड अचानक उठा धुआं, मरीजों को निकाला गया बाहर
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब वार्ड नंबर 14 में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरे वार्ड में धुआं उठने लगे, घटना की जानकारी लगते ही सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर करते हुए आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
सर्जरी वार्ड है 14 नंबर, मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि मेडिकल अस्पताल में वार्ड नंबर 14 जनरल सर्जरी का है जहां सभी मरीज भर्ती होते हैं। आग की घटना के बाद मेडिकल में काफी समय तक भगदड़ की स्थिति बनी रही। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पाते मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।