महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, सामने आया ये Video

प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से आग की घटना की खबर सामने आई है, मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में ये आग लगी है, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और लोगों को निकालने और आग बुझाने के प्रयास किए गए, बताया जा रहा है कि ये आग सिलेंडर फटने के कारण लगी है।
फायर बिग्रेड के कर्मचारी लोगों को दूर कर रहे हैं, आग फैलने न पाए इसके लिए आसपास के तंंबुओं में रह रहे लोगों को दूर कर दिया गया वहीं प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, ‘आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमें मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है, स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
घटना तुलसी मार्ग सेक्टर 19 रेलवे पुल के नीचे
आग की ये घटना तुलसी मार्ग सेक्टर 19 रेलवे पुल के नीचे की बताई जा रही है, इस हादसे में करीब 20-25 टेंट जलने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सिलेंडर फट रहे थे वहीं और ज्यादा नुकसान ना हो इसके लिए फायर ब्रिगेड ने इलाका सील कर दिया गया था।