वल्लभ भवन में लगी आग, अहम दस्तावेज जलकर खाक, मौके पर पहुंचा फायर अमला
भोपाल में स्थित वल्लभ भवन के 1, 4, 5 और 6 मंजिल पर शनिवार की सुबह अचनक आग लग गई। आग को बुझाने के लिए भोपाल का फायर अमला मौके पर पहुंचा। यहाँ कई फायर सेफ़्टी एक्सपर्ट भी मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के लिए तीसरी मंजिल पर एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय भवन में कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे, जो जलकर खाक हो गए।
सफाई कर्मचारी विशाल खरे ने बताया कि वह सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहा था। तभी दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा। इस पर तत्काल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इसके करीब 15 मिनट बाद दमकलें पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग जिस हिस्से में लगी है, वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है।
आग से अभी क्या और कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई। माह का दूसरा शनिवार होने के कारण यहां कर्मचारी नहीं थे। फिलहाल वल्लभ भवन प्रशासन ने नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।