
जबलपुर,यशभारत। पंडा की मढ़िया गढ़ा के पास स्थित देवेंद्र खटीक के घर में मंगलवार दोपहर मीटर में आग भड़क उठी जिससे गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र ें हड़कंप मच गया और फिर तत्काल फायर ब्रिगेड अमले को बुलाया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अमले ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और परिजनों की माने तो गृहस्थी का करीब 8 से 10 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने की वजह मीटर में शॅाट सर्किट होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिस घर में आग लगी उसके नीचे मोती मटन शॉप की दुकान थी । आग लगते ही घर में मौजूद लोग घर से भागे जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।