
फायर अमले ने पहुंचकर किया काबू
जबलपुर,यशभारत। बस स्टेंड स्थित द्वारका होटल के पास खड़ी कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 4652 में शनिवार दोपहर करीब साढै 12 बजे अचानक आग लग गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना तत्काल लोगों द्वारा फायर अमले को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर अमले ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की बैटरी में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई थी।
००००००००००००००