देश
खमरिया में होटल संचालक पर एफआईआर: थाने में नहीं दी ठहरने वालों की जानकार
जबलपुर यश भारत| खमरिया थाना अंतर्गत एक होटल संचालक पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है होटल संचालक को पूर्व में नोटिस देकर ठहरने वालों की सूची थाने में जमा करने का आदेश दिया गया था लेकिन सूचना के बाद भी होटल संचालक ने थाने में सूची जमा नहीं की|
खमरिया पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि होटल संचालक विनोद चक्रवर्ती पिता स्वर्गीय भगवानदास चक्रवर्ती 43 साल निवासी सोनपुर के यहां पर सूचना मिली थी की यात्रीगण ठहरे हुए हैं जिसकी सूचना देने के लिए संबंधित होटल संचालक को नोटिस दिया गया था लेकिन उसके बाद भी होटल संचालक ने थाने में कोई सूचना नहीं दी गई लिहाजा मामला दर्ज कर जांच में लिया गया|