जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

स्पर्श क्लीनिक में हंगामे के बाद जमकर विवाद: मदनमहल पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर दर्ज किया काउंटर केस

झूमाझपटी, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

जबलपुर,यशभारत। राइट टाउन गौ माता चौक स्थित स्पर्श क्लीनिक में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच जमकर विवाद हो गया और कुछ ही देर में नौबत गंदी-गंदी गालियों के साथ हाथापाई तक जा पहुंची। करीब एक घंटे तक चले विवाद के बाद जहां एक तरफ मरीज के परिजनों ने मदनमहल पुलिस थाना में डॉक्टर स्नेहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर ने मरीज के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मदनमहल टीआई प्रवीण ने यशभारत को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्ष की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर लिया है और प्रकरण की जांच की जा रही है। विवाद की जानकारी लगते ही डॉक्टर्स का समूह मदनमहल पुलिस थाना पहुंचा और कार्यवाही की मांग की।

डॉक्टर ने कुछ ये कहा…
इस संबंध में स्पर्श क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ. स्नेहा ने बताया कि मरीज सृष्टि राजपूत का उनके क्लीनिक में इलाज चल रहा था जिनकी हालत देखते हुए उन्हें दो दिन पहले भर्ती होने की सलाह दी गई थी लेकिन परिजनों ने उन्हें भर्ती नहीं किया और बाद में घर में मरीज को ब्लीडिंग होने लगी जिसके बाद मरीज सृष्टि, अपनी बहन व पति के साथ क्लीनिक आई और उसकी हालत खराब होने का जिम्मेदार डॉक्टर को बताते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि मरीज की हालत बिगड़ने के जिम्मेदार उसके परिजन ही है जिन्होनें डॉक्टर की सलाह नहीं मानी।

परिजनों का ये है आरोप..
उधर दूसरी तरफ मरीज के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के द्वारा उनके मरीज के उपचार में लापरवाही की गई है वहीं उनसे जो एडवांस में पैसे लिए गए थे उसे वापस मांगने पर महिला डॉक्टर और उसके पति के द्वारा गाली गलौज व धक्का मुक्की की गई। जिसमें महिला के गले में मामूली खरोंच भी आई है। इस विवाद का सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button