प्रोफेसर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्र-छात्राओं ने की सड़क जाम
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्राओं ने प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव की अश्लील मैसेज कॉलेज के सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने के विरोध में कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर दी, और मांग की है कि जब तक प्रोफेसर के ऊपर वैधानिक कार्रवाई नहीं होती है हम ऐसे ही सड़क पर बैठे रहेंगे।
आज दिनांक को उसे समय 6 साल कॉलेज के सामने हंगामा हो गया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संगठन के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर दी मौके पर जाम खुलवाने पन्ना कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा भी पहुंचे पर छात्रों ने मांग की कि जब तक कोई बड़ा अधिकारी उपस्थित होकर मौके पर हम लोगों का ज्ञापन नहीं लेता जब तक हम जाम नहीं खोलेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने महाविद्यालय के सामने की मुख्य सड़क कई घंटे तक जाम राखी उनकी मुख्य मांग थी की कला संकाय में पदस्थ प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव द्वारा कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप में जिसमें छात्राएं भी जुड़ी हैं उसमें अश्लील मैसेज एवं वीडियो शेयर किए हैं और यह घटना उन्होंने पहली बार नहीं की है उनके द्वारा बार-बार ऐसी अश्लील हरकतें की जा रही है पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है आज दिनांक को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक लिखित ज्ञापन भी दिया गया है जिसमें कला संकाय के पदस्थ प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव के ऊपर अश्लील मैसेज एवं अश्लील वीडियो ग्रुप में शेयर करने की आरोप लगाए गए हैं।
बता दे की कुछ घंटे की जम के बाद मौके पर तहसीलदार अखिलेश प्रजापति पहुंचे जिन्होंने छात्रों एवं छात्राओं से बात की छात्रों ने बताया कि प्रोफेसर द्वारा कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप पर जिसमें छात्राएं भी जुड़ी है जिसमें अश्लील मैसेज एवं अश्लील वीडियो शेयर किया जा रहे हैं उनके द्वारा मौके पर मोबाइल पर अश्लील वीडियो की स्क्रीनशॉट भी अधिकारियों को दिखाई गई एव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव की लिखित शिकायत करते हुए एक ज्ञापन भी तहसीलदार अखिलेश प्रजापति को सोपा गया।
तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एवं कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा की समझाएं पर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बाहर लगे जाम को खुलवाया एवं अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।