जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कटंगी सेवा सहकारी समिति का कारनामा: मृत लोगों के नाम पर दे दिया कर्ज

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

WhatsApp Image 2024 03 13 at 01.11.18
जबलपुर यशभारत।सेवा सहकारी समिति कटंगी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहांं समिति प्रबंधक ने फर्जी तरीके से कर्ज तो बाटा ही साथ ही ऐसे लोगों को भी कर्ज दे दिया जो इस दुनिया में ही नहीं है । जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले की शिकायत कुछ लोगों द्वारा जिला प्रशासन को की गई थी। जिस बाद इस पूरे मामले की जांच की गई और शिकायत सही पाई गई। जिसमें समिति के प्रबंध सुनील साहू को दोषी पाया गया है और उनके खिलाफ कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा विभागीय कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया है।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक कटंगी क्षेत्र में रहने वाले किसान सुनील सिंह और गुलाब सिंह द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके नाम से 50000 और 41700 की खाद निकाली गई और फिर वह राशि कर्ज के रूप में उनके खाते में चढ़ा दी गई। इसके साथ ही दो शिकायत ऐसी भी थीं जिस में उन व्यक्तियों के नाम से कर्ज दिखाया जा रहा था जो इस दुनिया में हैं ही नहीं। जिस में कर्ज दिए जाने की तारीख के पहले ही वे इस दुनिया से जा चुके थे। जिसकी शिकायत किसानों द्वारा की गई थी और जांच में सभी मामले सही साबित पाए गए। इस पूरे मामले में दिलचस्प बात यह है कि कलेक्टर के आदेश के बाद भी विभाग इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठा है क्योंकि इन मामलों के अलावा और भी मामले हैं जिन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है । यदि इस पर विभागीय कार्यवाही होती है तो और भी समितियों के काले चि_े सामने आ जाएंगे।
इनका कहना है
इस पूरे मामले की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जांच की गई और जिसमें समिति प्रबंध सुनील साहू को दोषी पाया गया था जिसकी रिपोर्ट कृषि विभाग के द्वारा जिला प्रशासन को सौंप दी गई थी । उक्त मामले में आरोपी को दोषी पाया गया है और सहकारिता विभागको कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।
-रवि आम्रवंशी, कृषि विस्तार अधिकारी जबलपुर

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu