सतना के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में पिता-बेटे की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने दोनों के सिर पर किसी भारी चीज से जानलेवा वार किए। सोमवार की सुबह दोनों के शव खेत में बनी अहरी में पड़े मिले। वारदात के बाद नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सतना-रीवा मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया है।
मृतक राम बहोर साकेत (80) व शंकरलाल साकेत (45) हैं। उनका घर गांव में बनी बस्ती में है, जहां परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। पिता-पुत्र खेत की रखवाली के लिए अहरी में रहते थे। सोमवार सुबह इसी अहरी में दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले। गांव के लोगों ने शव देख कर परिजनों को सूचना दी। रामपुर पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी भी पहुंचे।
पुलिस तफ्तीश शुरू कर पाती, इससे पहले ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। वे प्रदर्शन करने सड़क पर जा पहुंचे। नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर रख कर रीवा-सतना मार्ग पर यातायात ठप कर सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस जांच कर दोषियों की तलाश की बात करती रही, लेकिन ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि बिना नंबर की बोलेरो इधर देखी गई थी। उसमें आए लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है।
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह तिवारी भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे और समझाइश देने की कोशिश करते रहे। काफी देर के बाद ग्रामीण सड़क से हटे और रास्ता खुला। टीआई रामपुर संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि FSL टीम को बुलाया गया है। फिलहाल हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा।
घटना स्थल पर तनाव के हालात को देखते हुए जिला मुख्यालय से एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन, एसडीएम रामपुर सुधीर कुमार बेक और नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला भी पहुंचे। अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने सड़क छोड़ी और पुलिस ने पंचनामा शुरू किया।