सरकार की 55 एकड़ जमीन पर सालों से खेती: सिहोरा के ग्राम छपरा का मामला, 1.40 करोड़ की भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कर रखा था कब्जा
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के गांव छपरा में सालों से कुछ अतिक्रमणकारियों ने सिंचित जमीन पर कब्जा रखा था। जमीन पर फसलांे की पैदावार हो रही थी। यहां तक कि मकान बनाने की भी तैयारी हो रही थी। इसकी जानकारी जब कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को पहंुची तो उन्होंने सिहोरा एसडीएम से प्रकरण की जांच करने को कहा।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में एसडीएम सिहोरा ने ग्राम छपरा में खसरा क्रमांक 648,661,665,680,128, 132 की लगभग 55 एकड़ भूमि जिसका शासकीय मूल्य 1.40 करोड़ है।अतिक्रमण मुक्त कराकर ग्राम सरपंच व सचिव की सुपुर्द किया।
कितने सालों से कब्जा रिकार्ड ही नहीं
करोड़ों की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त तो कर लिया गया है परंतु जमीन पर कितने सालों से लोगों का कब्जा था इसका रिकार्ड प्रशासनिक अधिकारियों के पास नहीं है। इस संबंध तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने बताया कि जमीन पर 5 से 6 लोगों ने कब्जा कर रखा था। करीब 6 साल से वह जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटी थी। जमीन पर कब्जा करने वालों से कुछ जुर्माना भी वसूला गया है। कितने सालों से कब्जा था इसका पता लगाया जा रहा है।