आस्था को मिला स्थायी धाम: भोपाल में हुआ प्रदेश के पहले छठ मैया मंदिर का उद्घाटन

आस्था को मिला स्थायी धाम: भोपाल में हुआ प्रदेश के पहले छठ मैया मंदिर का उद्घाटन
भोपाल, यशभारत: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा से पहले, राजधानी भोपाल में श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात मिली है। लिंक रोड नंबर 3 स्थित 5 नंबर छठ घाट पार्क में आज प्रदेश के पहले छठ मैया मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया। यह मंदिर अब पूर्वांचली समाज और सभी छठ व्रतियों के लिए आस्था के एक स्थायी केंद्र के रूप में पहचाना जाएगा।

मंदिर का उद्घाटन समारोह भव्य रहा, जिसमें शहर के कई प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि: भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया।
विशेष उपस्थिति: इस अवसर पर भोपाल की महापौर मालती राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, दक्षिण पश्चिम विधायक भगवान दास सबनानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे।

नेताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मंदिर न केवल छठ व्रतियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक विविधता को भी मजबूत करेगा। इस मंदिर के बनने से छठ पूजा करने वाले हजारों श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब उन्हें छठ पर्व के दौरान पूजा-अर्चना के लिए एक स्थायी और सुसज्जित धार्मिक स्थल मिल गया है। यह मंदिर छठ मैया के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक बन गया है।






