जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पांचवी-आठवीं की परीक्षा: जबलपुर के ब्यौहार बाग परीक्षा केंद्र में थाने से नहीं पहुंचा प्रश्न पत्र…

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा समूचे मध्य प्रदेश में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा आज बुधवार 6 मार्च से शुरू हो गई है। जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत बने 9 परीक्षा केन्द्रो पर यह परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। आज बुधवार को परीक्षा के पहले दिन नो केन्द्रो में से सिर्फ एक केंद्र ही ऐसा रहा जहां संबंधित थानों से पेपर नहीं पहुंचा, जबकि अन्य आठ केन्द्रो पर थानों से पेपर पहुंचते हुए परीक्षा आयोजित करवाई गई ।
पायलट प्रोजेक्ट बनी वजह
दरअसल आज 6 मार्च से कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न के आधार पर जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत बने 9 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित करवाई जा रही है। जिनमें से आठ परीक्षा केन्द्रो पर हर साल की तरह प्रश्न पत्र भेजा गया। परंतु एकमात्र व्यवहार बाग सेंटर में ही संबंधित थाने से पेपर नहीं पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि इसकी मुख्य वजह है पायलट प्रोजेक्ट। जिसके अंतर्गत ब्यौहार बाग सेंटर से एक ऐसे प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, जो आने वाले समय में सभी परीक्षाओं में लागू होने जा रही है।

क्या है ये प्रोजेक्ट
इससे पहले परीक्षा शुरू होने से चंद समय पहले ही संबंधित थानों से प्रश्न पत्र को लाकर परीक्षा केन्द्रो में छात्रों को बांटा जाता था। जानकारी के मुताबिक प्रश्न पत्र को थानों में इसलिए रखा जाता है, ताकि वे लीक होने से बचाए जा सके। लेकिन अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक ऐसी शुरुआत की गई है। जिसमें प्रश्न पत्र संबंधित थानों में न पहुंचते हुए सीधे शिक्षा केन्द्रो में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसकी शुरुआत आज 6 मार्च से ब्यौहार बाग परीक्षा केंद्र पर की गई। जहां पर छात्रों ने परीक्षा तो दी, लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र बांटने का तरीका अलग था।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत कक्षा पांचवी एवं आठवीं का पेपर ब्यौहार बाग परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा मंडल की संबंधित वेबसाइट पर परीक्षा शुरू होने के चंद मिनट पहले भेजा गया। इसके बाद परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षकों द्वारा उक्त प्रश्न पत्र का प्रिंट निकाल कर छात्रों में बांटा गया। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट का मकसद प्रश्न पत्र लीक होने एवं नकल रोकने के मकसद से बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में इसी प्रकार से परीक्षा केन्द्रो में प्रश्न पत्र को पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu