14 हजार रिश्वत लेते EOW ने रंगे हाथों आरआई को धर दबोचा, इस काम के लिए मांगी थी घूस

सतना: जमीन का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत मांगना राजस्व निरीक्षक अजय सिंह को भारी पड़ गया। किसान की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। डीएसपी किरण किरो और निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में टीम सर्किट हाउस पहुंची जहां पर आरआई अजय सिंह को पकड़ा गया। अब इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि बिरसिंहपुर निवासी रमेश पाण्डेय के द्वारा अपनी जमीन का सीमांकन करने के लिए बिरसिंहपुर तहसील में आवेदन दिया गया था। जिसके बाद आरआई अजय सिंह के द्वारा 40 हजार रुपए की मांग की गई। आरआई के द्वारा लगातार पैसों की मांग करने से परेशान किसान ने मामले की शिकायत ईओडब्लयू टीम रीवा से की गई जिसके बाद आरआई को रिश्वत लेते पकड़ा गया। बताया गया कि आरोपी दो किस्तों में करीब 26000 रुपए ले चुका है। ईओडब्ल्यू के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अजय सिंह के द्वारा एक महीने पहले दो किस्तों में 26 हजार रुपए की वसूली की जा चुकी थी। पहले छह हजार रुपए फिर 20 हजार रुपए लिए गए। वहीं अब जब अंतिम किस्त लेने के लिए सर्किट हाउस पहुंचा तभी टीम ने उसे दबोच लिया। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।