EOW की कार्यवाही: धान उपार्जन में हेरा फेरी को लेकर गोसलपुर कुसनेर व बनखेड़ी समिति पर मामला दर्ज
जबलपुर यश भारत। आर्थिक अपराध शाखा द्वारा वर्ष 2003-04 की शिकायतों को लेकर गोसलपुर कुसनेर व बनखेड़ी सहकारी समितियों के तत्कालीन अध्यक्ष प्रबंधक व कुछ किसानों पर उपज में हेराफेरी कर अनुचित लाभ कमाने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक उक्त तीनों समितियों में किसानों द्वारा तत्कालीन समिति प्रबंधक व अध्यक्ष के साथ सांठगांठ करके किसान की भूमि की उत्पादन क्षमता से अधिक धान की फसल बेचना बताया गया था। जिसके माध्यम से उक्त किसानों के खाते में क्षमता से अधिक धान तोल दी गई और उसका भुगतान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हुआ। जिसमें प्रबंधक और अध्यक्ष को भी आरोपी बनाया गया है जिनकी सांठगांठ से पूरा खेल हुआ है। इस पूरे मामले में 25 समितियों की शिकायत ई ओ डब्ल्यू के पास पहुंची थी जिसकी जांच के बाद 3 समितियों के अध्यक्ष प्रबंधक और संबंधित किसानों को आरोपी बनाया गया है।
2003-04 का मामला है जिसमें 25 समितियों की शिकायत हुई थी जिसमें से 3 समितियों के प्रबंधक अध्यक्ष व कुछ किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। जिनके द्वारा उपज से अधिक धान सरकारी रिकॉर्ड में बेची गई थी ।
देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत
एसपी ईओडब्ल्यू