दिनदहाड़े घर में घुसकर दोस्त की बहन से किया दुराचार : पुलिस ने आरोपी को दबोचा
नैनपुर l नैनपुर पुलिस ने एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने दोस्त की बहन के साथ में जबरदस्ती की l इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल हैl
जानकारी के अनुसार 3 सितंबर के दोपहर 3 बजे स्थानीय युवक ने ग्राम सालीवाडा की रहने वाली नवयुवती के साथ जब वह अकेली थी तब घर में घुसकर बलात्कार कर दिया। वही शाम को जब उसके माता-पिता भाई घर पहुंचे तो उसने अपनी आप बीती बताई। तत्काल परिजनों के साथ थाने में पीड़िता ने नैनपुर पहुँच कर बतलाई जहा पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करवाई कि।
जांच पर आरोपी युवक को पीड़ित युवती ने पहचान लिया। पुलिस के अनुसार पहले तो आरोपी ने घटना से इंकार किया। घटना डिठोरी की है और गंभीर प्रकृति की थी तो साइबर सेल की मदद ली गई। जिस के बाद नैनपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी युवक, युवती के भाई का दोस्त बताया गया है। जिसे पता था की युवती घर में उस वक्त अकेली है। पूरे घटना क्रम मे आरोपी अज्ञात था। घटना क्रम गंभीर प्रक्ति का था तो नैनपुर एस डीओपी नेहा पच्चीसीया एवं थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने गंभीरता से लिया और जांच के बाद आरोपी को धर दबोचा।