बाइक सवार बदमाशों ने इंजीनियरिंग छात्र का आईफोन लूटा

बाइक सवार बदमाशों ने इंजीनियरिंग छात्र का आईफोन लूटा
भोपाल, यशभारत। राजधानी में लूट और झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है। शुक्रवार की रात पिपलानी क्षेत्र में बाइक सवार मोबाइल स्नैचरों ने एक इंजीनियरिंग छात्र को निशाना बनाया और उसका महंगा मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कटनी का रहने वाला नमन साहनी (21), जो आनंद नगर के होस्टल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, बीती रात करीब साढ़े आठ बजे अपने दोस्त राघव शर्मा के साथ कुबेर डेयरी से इंद्रपुरी सी-सेक्टर की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान, बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर नमन के हाथ से करीब 20 हजार रुपये कीमत का आईफोन छीन लिया और इंद्रपुरी की तरफ भाग निकले।
पिपलानी पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और उस रूट के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, जहां से बदमाश भागे थे। शहर में दिनदहाड़े और रात में लगातार हो रही इन वारदातों से पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।







