Elvish Yadav की जबरदस्त न्यूज़ से गर्माया माहौल, System को ही हिला डाला जाने क्या है सांप के जहर का सच
Elvish Yadav की जबरदस्त न्यूज़ से गर्माया माहौल, System को ही हिला डाला जाने क्या है सांप के जहर का सच
Elvish Yadav की जबरदस्त न्यूज़ से गर्माया माहौल, System को ही हिला डाला जाने क्या है सांप के जहर का सच ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों काफी चर्चा में बने है। जहां अभी कुछ समय ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में एल्विश यादव विनर बने थे, अब वहीं यूट्यूबर विवादों में दिखाई दे रहे है। उनके खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। नोएडा में गुरुवार देर रात पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया और इसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Elvish Yadav की जबरदस्त न्यूज़ से गर्माया माहौल, System को ही हिला डाला जाने क्या है सांप के जहर का सच
बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव एक वीडियो में एक सांप को पकड़े हुए और उसके साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अब एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मामले में नाम लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इंडिया टुडे को बताया कि छापेमारी के दौरान पांच कोबरा सहित नौ सांप और सांप का जहर बरामद किया गया था। यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज किया है। तो आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़िए :- Sunny Leone के आने वाले गाने ने पहले ही लोगो का कर दिया है पारा गरम, माधुरी का हटा इतिहास जानिए फटाफट कौनसा है गाना
जब पुलिस ने हिरासत में लोगों से पूछताछ तो पता चला है कि इसमें तो एल्विश यादव का नाम भी शामिल है। आरोपियों ने कहा कि वे बिग बॉस ओटीटी विनर की पार्टियों में सांप सप्लाई किया करते थे। पीएफए संगठन के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता द्वारा एल्विश और अन्य सामग्री निर्माताओं पर नोएडा के फार्महाउसों में सांपों और जहर के साथ वीडियो शूट करने का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़िए :- विक्की कौशल अपनी माँ से मांगते है अभी भी पैसे, अपनी पत्नी कैटरीना के साथ है कुछ इस प्रकार का रिश्ता
पीएफए अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग अवैध रूप से रेव पार्टियां को रखते है। जहां विदेशी महिलाओं को सांप के जहर और अन्य प्रकार की दवाओं का भी सेवन कराते है। बिग बॉस ओटीटी विजेता ने पीएफए को अपने एजेंट का नंबर दिया, जिससे संपर्क करने पर, वह नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी आयोजित करने और वहां सांप लाने के लिए सहमत हो गया। गिरफ्तार किए गए पांचों लोग दिल्ली के रहने वाले हैं।
Elvish Yadav की जबरदस्त न्यूज़ से गर्माया माहौल, System को ही हिला डाला जाने क्या है सांप के जहर का सच
इस मामले के सामने आने के बाद एल्विश यादव के फैंस में एक अलग ही हलचल मची हुई है। एल्विश के चाहने वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि वो ऐसी भी हरकत कर सकते हैं। अब कुछ लोगों द्वारा एल्विश को ट्रोल भी किया जा रहा है। इसलिए अब सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को लेकर पूरा माहौल ही खबर हो रहा है।
यह भी पढ़े :-
दीवाली के इस शुभ अवसर पर Honda ने दिया ग्राहकों को बड़ा गिफ्ट, लॉन्च की एक सुपरहिट बाइक
Elvish Yadav की जबरदस्त न्यूज़ से गर्माया माहौल, System को ही हिला डाला जाने क्या है सांप के जहर का सच