जबलपुर के गोलबाजार क्षेत्र में बुधवार को इतने घंटे बंद रहेगी बिजली, जाने क्या है कारण, पढ़े पूरी खबर
जबलपुर यशभारत । प्रचलित निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए शहर के विभिन्न भागों में मुख्य मार्गों एवं पहुंच मार्गो से पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है, जिसके चलते अल्प समय के लिए निर्माण कार्यो की सुविधाओं एवं सुरक्षा उपायों को देखते हुए विद्युत सप्लाई बंद किया जा रहा है।
इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट रोड फेस 2 के अंतर्गत गोलबाजार स्थित समस्त सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसके तहत् गोलबाजार सड़क निर्माण में बाधक विद्युत पोल को हटाये जाने का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि विद्युत पोल हटाने का कार्य आज दिनांक 29 जून 2022 को सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक रानीताल से जामदार हॉस्पिटल तक किया जाना है, जिसके चलते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी। उपरोक्त कार्य को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक आशीष वशिष्ठ एवं सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है।