कठौंदा के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में बढ़ा बिजली उत्पादन
7-9 मेगावाट बनाई जा रही बिजली
कठौंदा के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में बिजली का उत्पादन बढ़ गया है। प्लांट की सफलता के बाद अब अन्य शहरों में भी इस तरह के प्लांट लगाने पर विचार किया जा रहा है।
दीपावली पर्व के मद्देनजर घरों से लेकर बाजार तक हुई सफाई से शहर से निकलने वाले कचरे की मात्रा भी बढ़ गई है। सामान्य दिनों में शहर भर से 400- 450 टन ही कचरा निकलता था। वहीं दीपावली के मद्देनजर शहर से करीब 100 टन अतिरिक्त कचरा निकला। शहर से निकले सूखे-गीले कचरे का उपयोग कठौंदा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में बिजली बनाने के लिए किया जा रहा है। शहर से पर्याप्त मात्रा में कचरा निकलने से एनर्जी प्लांट का उपयोग भी पूरी क्षमता से किया जा रहा है। प्लांट से इन दिनों रोजाना सात से आठ मेगावाट बिजली बनाई और बेची जा रही है।
दीपावली पर्व पर साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके लिए मुख्य मार्गों से लेकर बाजार क्षेत्रों में तीन पालियों सुबह, शाम और रात में कचरा उठवाया जा रहा है। जबकि रात में हर क्षेत्र की सफाई कराई जा रही है। दिन भर कचरा परिवहन करते वाहन देखे जा रहे हैं। काम्पेक्टर से कचरा कठौंदा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पहुंचाया जा रहा है। बताया जाता है कि पर्व के बाद शहर से निकलने वाले कचरे की मात्रा दोगुनी हो जाएगी।
इन्होंने कहा….
कठोंदा प्लांट में दीपावली पर्व के दौरान निकले कचरे के कारण प्लांट की क्षमता बढ़ चुकी है जो 7 से 9 मेगावाट के करीब पहुंच चुकी है प्लांट की क्षमता 11.5 मेगावाट की है कचरा अधिक आने से बिजली उत्पादन बढ़ गया है फिलहाल यह जारी रहेगा क्योंकि पर्याप्त कचरा है।
कमलेश श्रीवास्तव ,
कार्यपालन यंत्री जबलपुर