जबलपुर

बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं ने खुशी-खुशी वोट देकर किया लोकसभा चुनाव का आगाज

61 मतदान दलों का कलेक्टर ने किया गठन, 1249 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदात करेंगे डाकमत पत्र से मतदान

 

 

घरों तक पहुंचे मतदान दल

 

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के 1 हजार 249 बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं से प्रथम चरण में मतदान कराने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो गया है। मतदान दल चिह्नित बुजुर्गों व दिव्यांगों के घर-घर पहुंचे जहां पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और खुशी जाहिर की। पहले चरण का मतदान 5 और 6 अप्रैल तक चलेगा। जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार डाक मतपत्र के जरिए घर से मतदान करने की फॉर्म डी में सहमति देने वाले मतदाताओं से मतदान कराने 61 मतदान दलों का गठन किया गया है जिसमें प्रत्येक दल में एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुरक्षा कर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल है। जो बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता 5, 6 अप्रैल को वोट देने से अनुपस्थित होने के कारण वंचित रहता है तो उसे दूसरे चरण में डाकमत पत्र के जरिए 8 और 9 अप्रैल को वोट देने का मौका मिलेगा क्योंकि मतदान दल इन तारीखों में भी बुजुर्ग-दिव्यंाग मतदाताओं के घर घर तक पहुंचेगा।

कुछ ऐसी सामने आईं प्रतिक्रिया
शुक्रवार को 92 वर्षीय सरोज बाई नामक बुजुर्ग ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिला प्रशासन की व्यवस्था बहुत अच्छी है और घर से डाकमत पत्र के जरिए वोट देने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

क्रिटिकल बूथ पर तैनात होंगे माइक्रो ऑब्जर्वर
भारत निर्वाचन आयोग ने जबलपुर जिले में सीसी टीवी कैमरों से नजर रखने के साथ-साथ प्रत्येक क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात करने निर्देश जारी किए हैं। जिससे चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीक से संपन्न हो। ये ऑबजर्वर निर्वाचन प्रक्रिया पर सतत नजर बनाए रखेंगे।

Related Articles

Back to top button