देश
महादेव ऐप केस में देशभर में 15 जगहों पर ईडी की छापेमारी, बंगाल, मुंबई और दिल्ली एनसीआर में रेड जारी
दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय महादेव एप की जांच के तहत देश भर में 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल, मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में छापेमारी की जा रही है।
ईडी ने महादेव ऑनलाइन बुक एप के जरिए कथित अवैध सट्टेबाजी और गेमिंग से जुड़े धनशोधन के एक मामले में रायपुर की एक विशेष अदालत के समक्ष नया आरोपपत्र दायर किया था। अधिकारियों ने बताया कि संघीय एजेंसी इस दूसरी अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) को दुबई में अधिकारियों के साथ साझा करेगी ताकि एप के दो मुख्य प्रमोटर्स रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर का प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया जा सके।
बता दें कि महादेव ऐप घोटाले केस में तत्कालीन छत्तीसगढ़ सरकार पर भी पैसों के लेनदेन आरोप लगे थे। जिसके बाद से ईडी ने अनेक स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की थी।