जबलपुर, यशभारत। सुबह-सुबह जबलपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे ज्यादा असर पनागर और मेडिकल में देखने को मिला। भूकंप कंपन की वजह से लोग घरों से बाहर निकलें, मेडिकल अस्पताल के फस्ट प्लोर में मरीजों के परिजनों ने भी भूकंप का अहसास किया। इधर भूकंप की तीव्रता कितनी थी इसकी जानकारी जुटाने में भूकंप वेधशाला जुट गया है। बताया जा रहा है कि भूकंप का एहसास करीब 5 सेकंड हुआ है जिसमें लोग थोड़ा भयभीत हो गए। पाटन और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी कंपन का एहसास हुआ है। बताया जा रहा है कि 4.5 तीव्रता का था भूकंप, शहर से 35 किलोमीटर दूर बताया जा रहा केंद्र सुबह 8. 44 पर महसूस हुए झटके।