जबलपुर

मेथोडिस्ट चर्च के फर्जीवाड़े के चलते अब दुकानदारों से वसूला जाएगा किराया, शासन ने कर ली तैयारी

JABALPUR. मेथोडिस्ट चर्च इन इंडिया ट्रस्ट द्वारा शैक्षणिक संस्थान के लिए आवंटित की गई भूमि पर अवैध ढंग से षड़यंत्रपूर्वक बेचा गया था। ईओडब्ल्यू ने उक्त मामले में प्रकरण दर्ज किया था वहीं शासन ने उक्त संपूर्ण जमीन को वापस शासन के नाम दर्ज करा दिया था। इस कार्रवाई के बाद से ही क्रिश्चियन स्कूल के पास बनी दर्जनों दुकानें जिन्हें व्यापारियों ने खरीद लिया था वे अब शासन के किराएदार बन चुके हैं। ऐसे में शासन अब इन दुकानदारों से किराया वसूलने की तैयारी में है।

जल्द तय होगी किराए की राशि
दरअसल क्रिश्चियन स्कूल से सटकर बनाई गई इन दुकानों का निर्माण 80 के दशक में हुआ था। ज्यादातर दुकानदारों ने दुकानें खरीद ली थीं, कुछ किराए से दुकानें संचालित किए हुए थे। संस्था ने लीज शर्तों का उल्लंघन करते हुए आवंटित भूमि का व्यावसायिक उपयोग किया। यह शिकायत सच्ची पाए जाने के बाद संस्था पर कार्रवाई की गई। इस सब के बाद सभी दुकानदार अब शासन के किराएदार बन चुके हैं। जिला प्रशासन जल्द ही भूमि के रकबे के आधार पर किराया राशि तय करेगा।

इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर कमलेश नीरज ने बताया कि सिविल स्टेशन ब्लॉक नंबर चार, प्लॉट नंबर चार की भूमि अब मध्यप्रदेश शासन के नाम दर्ज है। उस पर बनी दुकानों से अब किराया वसूला जाना है। जल्द ही रकबा और किराए की राशि तय कर दी जाएगी।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button