भारी बारिश से तेंदूखेड़ा में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त ,नदी-नाले उफान पर,
*
आसमान से बरसी आफत:तेन्दूखेड़ा सहित ग्रामीण इलाकों में बनी जलभराव की स्थिति ब्लाक के ग्राम पंचायत मोहर के गोरखा ग्राम में बना तालाब फूटा,*
तेंदूखेड़ा,यश भारत ।अगस्त माह शुरू होते ही पिछले कई दिनों से रूठे बदरा अब भारी बारिश की आफत लेकर आए हैं। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद बधवार रात भर और गुरुवार दिन भर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं बारिश के बीच गुरुवार सुबह से आमजन का जीवन बारिश और पानी से अस्त व्यस्त होने की खबरें सामने आने लगीं। भारी बारिश का अंदेशा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले की सभी नदियां और तालाब बारिश से भराव की स्थिति में पहुंच गए है और निचली पुल व पुलिया जलमग्न होने से यातायात भी बाधित हुआ है। वहीं गुरुवार को शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति सामने आती रही और प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयास में लगा रहा वहीं मौसम विभाग ने जिले को आज भी रेड जोन में रखा है जिसके चलते भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
*तेंदूखेड़ा के शहरी क्षेत्र में भरा कमर तक पानी-नगर में गुरुवार रात्रि 1 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ और शहरी क्षेत्र में बाढ़ के हालात दिखने लगे। वार्ड क्रमांक 8 विधानगर में पानी निकासी न होने से कमर तक पानी भर गया और इसके अलावा मुख्य मार्ग पर लगभग 3 फीट पानी सड़क के ऊपर बह रहा था जिसके चलते आवागमन प्रभावित हुआ। वहीं जलभराव के बाद रही सही कसर बिजली सप्लाई बंद होने से हो गई और सुबह 5 बजे से बिजली गुल रही। वहीं हालातों के चलते यहां से जाने वाली करीब एक सैकड़ा बसों में से आधी भी इस रास्ते से नहीं निकली और ज्यादातर स्कूल और प्रतिष्ठान भी बंद रहे। इसी दौरान नगर का मड़ियाघाट एक विद्युत खंभा भी गिर गया और बारिश की वजह से विद्युत लाइनें भी पानी में डूबी रही। इसके अलावा मुख्यालय से चारों ओर के मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए है। जबलपुर मार्ग पर हिरन नदी का पुल डूब जाने से जबलपुर पाटन मार्ग बंद हो गया है वही तारादेही मार्ग पर व्यारमा नदी, बमनौदा, झलौन, तेजगढ़ आदि मार्ग बंद रहे। वहीं कंसा घाट पर गुरैया नदी उफान पर है और परासई नदी पुल डूब की आशंका बनी हुई है।
*भारी बारिश में फूटा तालाब, फसलों को हुआ नुकसान*-तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत मोहरा के गोरखा गांव में वन विभाग की भूमि पर मनरेगा से बनाए गए तालाब गुरुवार दोपहर फूट गया। इसके चलते किसानों के खेतों में पानी भर गया है और फसलों को तालाब के मलबे से नुकसान पहुंचा है। इस दौरान बारिस तेज होने और सड़क मार्ग से संपर्क टूटने से अधिकारियों की टीम भी मौके पर नहीं पहुंच सके। इस संबंध में नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी ने बताया कि मार्ग अवरुद्ध होने से वहां तक हम नहीं पहुंच पा रहे है लेकिन पटवारी के माध्यम से ग्रामीणों दूर रहने के लिए कहा गया है हालांकि तालाब ग्राम से दूर और वन विभाग की भूमि में है इसलिए नुकसान कम हुआ है।
*लोगों ने जताई नाराजगी-वहीं इन हालातों के चलते लोगों ने नाराजगी जताई और अधिकारी भी जनता की समस्या को देखने एवं सुनने नहीं पहुंचे। हालांकि पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने लोगों का हाल जाना और नगर परिषद को व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चेतावनी भी दी।
*छात्रावास में पानी भरने से किया गया शिफ्ट-क्षेत्र की धनगौर की बालिका छात्रावास में पानी भर जाने से रातभर छात्राओं को परेशान होना पड़ा जिसके बाद तेंदूखेड़ा एसडीएम व तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धनगौर छात्रावास की लड़कियों को तेंदूखेड़ा की रमझा छात्रावास में व्यवस्था बनाकर शिफ्ट किया गया।
*पौड़ीः पानी जलाशय में एकत्र होकर फिर पहुंचा ग्राम में-बारिश के चलते तालाब फूटने से बर्बाद हुई पौड़ी ग्राम की फसले और घर फिर संकट में है और बुधवार रात जिले भर में बारिश हो रही है। तेंदूखेड़ा क्षेत्र में लगातार बारिश हुई है जिस कारण से पौड़ी जलाशय में पहाड़ी क्षेत्र से आने वाला पूरा पानी जलाशय से होते हुए गांव पहुंच गया है और वहां से यह पानी फिर उनकी फसलों और उनके घरों को नुकसान पहुंचा रहा है।