जबलपुर

यूनिफॉर्म मेले में मिल रहीं रियायती दामों पर ड्रेस. Dresses available at discounted prices in uniform fair

 

Untitled 18 copy 1

5 दिनों तक चलने वाले मेले के पहले दिन उमड़ी भीड़

मोनोपॉली खत्म करने लगाया जा रहा यूनिफॉर्म मेला: कलेक्टर

जबलपुर,यशभारत। निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने और अभिभावकों का राहत देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने लेमा गार्डन गोहलपुर स्थित जबलपुर गारमेंट फैशन डिजाइन क्लस्टर में 5 दिवसीय यूनिफॉर्म मेले की शुरूआत हो चुकी है जहां अभिभावकों को बच्चों की यूनिफॉर्म सस्ती कीमत पर मिल रहीं हैं। मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में वहां पहुंचे अभिभावकों ने रूचि दिखाई और अपने-अपने बच्चों की यूनिफॉर्म खरीदीं। इससे पहले शनिवार शाम को सांसद आशीष दुबे, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक अशोक रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने यूनिफॉर्म मेले का शुभारंभ किया। विदित हो कि विगत 10 अप्रैल को जिला प्रशासन के द्वारा शहीद स्मारक परिसर में निजी स्कूलों, प्रकाशकों की पुस्तक विक्रेताओं से सांठ-गांठ को तोड़ने और अभिभवकों को रियायती दामों पर किताबें उपलब्ध कराने 5 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था।

Untitled 7 copy 7

कलेक्टर ने ये कहा…
इस संबंध में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि आयोजन में 17 व्यापारी शामिल हुए हैं। यूनिफॉर्म में स्कूल वालों और व्यापारियों के बीच की मोनोपॉली खत्म करने यूनिफॉर्म मेले का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है कि मेले मे बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button