
जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत बल्दीकोरी की दफाई में 24 अक्टूबर को बड़े भाई और भाभी की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला छोटा भाई अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है हालांकि मामले में आरोपिया बनी उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपित की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जिले से बाहर भी टीमें रवाना हुई है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
विदित हो कि बल्दी कोरी दफाई में रहने वाले संजय चौधरी और उसके छोटे भाई बबलू चौधरी के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों ही भाईयों का पैतृक मकान अलग-अलग हिस्सा है। दोनों के मकान अगल-बगल बने है। बबलू पुश्तैनी मकान में निवासरत है जबकि संजय ने दादा रामलाल की बगल में खाली जमीन मकान बनाया था। जिसमें भी बबलू हिस्सेदारी मांग रहा था। इसी बात को लेकर भाई ने अपने भाई और भाभी की हत्या कर दी।







