जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
साड़ी, मिठाई, शराब, नोट की चर्चा, जासूसों की पो बारह
जबलपुर यश भारत। विधानसभाचुनावमें खड़े प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए आगामी रातें कयामत की रात होगी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने पर्दे के पीछे वोट के बदले शराब, मिठाई, साड़ी और नोट का खुला खेल खेलना प्रारंभ कर दिया है। विधानसभा चुनाव में वोट खरीदने के लिए विभिन्न पार्टियों के समर्थक कॉलोनियों में पहुंचे और वोटरों के साथ सेटिंग शुरू कर दी। प्रत्याशियों से साड़ी और मिठाई का डिब्बा लेने वाले वोटरों ने नाम न छापने पर बताया कि रात के समय उनके घरों में प्रत्याशी के समर्थक मिठाई का डिब्बा और साड़ी लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने वोट के बदले नोट का खेल भी खूब खेल रहे हैं। इसके अलावा रात के समय शराब भी खूब परोसी जा रही है।