कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

खुलासा : 800 मीट्रिक टन अमानक धान रिजेक्ट; भोपाल से आए अधिकारियों ने केन्द्रों में पहुंचकर की जांच तो अमानक निकली धान

36 ट्रक धान रिजेक्ट, गुणवत्तायुक्त धान खरीदी के दावों की खुली पोल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। जिले में धान खरीदी के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। केन्द्रों में बड़ी तादात में अमानक धान की खरीदी का मामला सामने आया है। इसका खुलासा सोमवार को उस समय हुआ, जब भोपाल से आई टीम ने कटनी एवं आसपास के केन्द्रों में पहुंचकर धान की गुणवत्ता देखी। इस दौरान करीब 800 मीट्रिक टन धान अमानक पाई गई है, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है। धान रिजेक्ट होने के बाद अब खाद्य विभाग, मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता व जिला प्रशासन द्वारा जिले में गुणवत्तायुक्त धान खरीदी के दावे की पोल खुल गई है। सूत्रों के मुताबिक अब इस पूरे मामले को दबाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। धान को ऑनलाइन रिजेक्ट करते हुए अपग्रेड करने के लिए समितियों के पास वापस भेजा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरबी एसोसिएट भोपाल से को क्वालिटी कंट्रोलर द्वारा धान खरीदी की गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान बड़ी गड़बड़ी पाई है। श्री वेयर हाउस इंद्रानगर में दो ट्रक, गोविंद वेयर हाउस इंद्रानगर 2 ट्रक, मां और माहेश्वर वेयर हाउस पडुआ में 7 ट्रक, विकास वेयर हाउस लमतरा में 3 ट्रक, पूजा वेयर हाउस देवडोंगरा में 4 ट्रक, श्रीनाथ वेयर हाउस कैलवारा में 5 ट्रक, रामाकृष्णा वेयर हाउस झुकेही में 15 ट्रक लगभग 800 मीट्रिक टन धान अमानक पाई है, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है। कंपनी के अधिकारी आकाश गोस्वामी के नेतृत्व में टीम ने जांच की।

इस दौरान वेयर हाउसों में रीठी, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़, ढीमरखेड़ा, बड़वारा आदि की समितियों से धान उठाकर वेयर हाउसों में ट्रांसपोर्टर राहुल व अतुल गुप्ता द्वारा भंडारण के लिए भेजे गए ट्रकों की जांच की गई। जांच के दौरान धान में टूटन अधिक पाई है व चावल अधिक मात्रा में पाया गया है। 40 किलो की बोरी में कई जगह 20 किलो से अधिक कचरा मिला गया है। ऑनलाइन रिजेक्शन कराया गया है। पंचनामा भी कराया गया है। इस कार्रवाई से पूरे जिले में हडक़ंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button