ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में डीआईजी की पत्नी से काम वाली मेड दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी

ग्वालियर। सायबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब पुलिस अधिकारियों के परिजनों को भी अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला चंबल के डीआईजी की पत्नी के साथ हुआ। उन्हें घर का काम करने वाली मेड की जरूरत थी। उन्होंने इसके लिए इंटरनेट पर काम वाली बाई उपलब्ध कराने वाली एजेंसी की वेबसाइट पर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर दिया। उस वक्त उन्हें नही पता था कि वे हजारों रुपयों की ठगी का शिकार हो जाएंगी।

यह घटना ग्वालियर पुलिस लाइन में ऑफिसर्स मेस के पास रहने वाली मेघा सिन्हा के साथ हुई। उनके पति सौरभ आईपीएस हैं और चंबल डीआईजी के पद पर पदस्थ हैं। मेघा ने बताया कि उन्होंने हाउस मेड के लिए किसी सुरेखा डॉट कॉम पर अपनी डिटेल दर्ज कराई थी। जहां से मेड के संबंध में फोन आया था। मेड से वीडियो कॉल पर बात भी कराई गई। इसके बाद 7 हजार रुपए महीने की तनख्वाह का 4 माह का एडवांस और एजेंसी के कमीशन 9 हजार रुपए के हिसाब से भुगतान करने कहा गया। उन्होंने विश्वास करके एडवांस ऑनलाइन पे कर दिया। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब मेड काम पर नहीं पहुंची तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी।
हरियाणा तक जांच के लिए पहुंची क्राइम ब्रांच
इधर मामले की तफ्तीश के लिए हरियाणा तक पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम को वेबसाइट में दर्ज पते पर एजेंसी नदारद मिली। अब टीम ठगी करने वाले के मोबाइल नंबर और जिस एकाउंट पर पैसे ट्रांसफर हुए, उस आधार पर जांच कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu