
रितिक रोशन और सुजैन खान तलाक होने के बाद भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। अब सुजैन के भाई जायद खान ने सुजैन और रितिक को अलग-अलग पार्टनर मिलने पर बात की। जायद ने बताया कि वह रितिक के काफी करीब हैं। उनकी बहन सुजैन जब अलग हुईं तब भी उनके और रितिक के बीच जरा भी दूरी नहीं आई थी। जायद ने कहा कि उनके बच्चों को गोद में खिलाया है। रितिक हमेशा एक अच्छे बहनोई की तरह साथ खड़े रहे।
परेशानी पर करते हैं रितिक को कॉल
जायद खान बड़े पर्दे से दूर हैं। उनकी बात होने पर हर किसी के दिमाग में फराह खान की फिल्म मैं हूं ना आती है। टाइम्स इंटरनेट से बातचीत में जायद ने रितिक से अपने बॉन्ड पर बात की। जायद बोले, मुझे जब भी कोई चीज समझ नहीं आती है तो मैं डुग्गू (रितिक रोशन) को कॉल करता हूं और उनकी राय लेता हूं। वह बहुत अच्छे हैं।