5 साल के मासूम को लेकर जान देने पहुंची धुआंधार, आरक्षक ने बचाई दोनों की जान
जबलपुर यश भारत/ पति मोबाइल चलाने नहीं देता बात-बात में ताने मारता है जिससे नाराज होकर यादव कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय महिला अपने 5 साल के मासूम को लेकर आज सुबह धुआंधार जान देने के लिए पहुंची थी यह तो अच्छा हुआ कि बस चालक ने जब महिला को रोते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी उक्त सूचना मिलते हैं भेड़ाघाट थाने के आरक्षक हरि ओम वैश्य मौके पर पहुंचे और महिला को समझाते हुए थाने लेकर आए जहां से इसकी सूचना परिजनों को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों एवं महिला को समझाइए देने के बाद उनके सुपुर्द कर दिया/
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यादव कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय महिला का पति किसी न किसी बात को लेकर आए दिन उसे तान देता है एवं मोबाइल पर किसी से बात नहीं करने देता जिसको लेकर दोनों में आज सुबह तू तू मैं में हो गई जिससे महिला बिना बताए घर से निकली और बस में बैठकर भेड़ाघाट जा रही थी बस में जब महिला को रोता हुआ देखा तो बस चालक को कुछ शक हुआ तो उसने भेड़ाघाट पुलिस को इसकी सूचना दी महिला बस से उतरकर धुआंधार के पहले पहुंची ही थी कि उक्त आरक्षक मौके पर पहुंचा और उसे समझाइस देने के बाद थाने लाया जहां सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे परिजनों को प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत उनके सुपुर्द कर दिया गया/