धनतेरस कल, शुभ मुहूर्त में होगी खरीदी
लोक संस्कृति के 5 दिवसीय महापर्व का कल से आगाज, रविवार को दीपावली पर घर-घर जगमगाएंगे दीपक, सज गए बाजार
जबलपुर,यशभारत। रोशनी के महापर्व दीपावली की शुरूआत कल शुक्रवार को धनतेरस से हो रही है। धनतेरस पर कुछ न कुछ खरीदने की परंपरा का इस बार भी निवर्हन किया जाएगा, इसको लेकर बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। बाजार में चहुंओर रौनक नजर आ रही है। दुकानदारों, व्यापारियों को इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। सबसे ज्यादा भीड़ इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, सराफा और बर्तन बाजार में रहेगी। खरीददारी का सिलसिला शाम से शुरू होकर देर रात तक चलता रहेगा। फुहारा, कमानिया गेट, गंजीपुरा, मालवीय चौक, सिविक सेंटर, गोरखपुर, सदर व उपनगरी गढ़ा, आधारताल, विजयनगर रांझी सहित अन्य क्षेत्रों में फुटकर दुकानें भी लग गई हैं, जहां आज से अगले तीन दिनों तक खरीददारी होगी।
बाजार में इलेक्ट्रॉनिक आइटम की मांग ज्यादा: वाहनों, टीवी, फ्रिज आदि खरीदने के लिए उत्साहित हैं लोग
धनतेरस पर खरीदारी शुभ मानी जाती है। ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों, दुकानों, शोरूम की ओर से तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। धनतेरस के एक दिन पहले आज गुरुवार को शहर की बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगो में खासा उत्साह देखा गया। इलेक्ट्रॉनिक, सराफा और फर्नीचर बाजार में किश्तों पर भी सामान उपलध है। मोबाइल, एलईडी टीवी, कार, बाइक, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक सहित तमाम तरह के सामान की जबर्दस्त बिक्री की उम्मीद से कारोबारियों को अच्छा व्यापार होने की संभावना है। सबसे ज्यादा रकम ऑटोमोबाइल्स सेक्टर खर्च होने की उम्मीद है। ऑटोमोबाइल्स के बाद सबसे ज्यादा रकम इलेक्ट्रॉनिकस आइटस पर खर्च किए जाने की उम्मीद है। बाजार में स्मार्ट मोबाइल, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी, टैब आदि की खासी बिक्री हो रही है। कई कंपनियां एक्सचेंज ऑफर लेकर आई है, जबकि इंस्टॉलमेंट में भी ये आइटस उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स आयटस में सबसे ज्यादा डिमांड वर्तमान में वाशिंग मशीन, आरओ वाटर प्यूरिफ ायर, माइक्रो ओवन की है।