देवेंद्र फडणवीस की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण शाम 4 बजे, मंत्रियों की लिस्ट में 3 महिलाओं के नाम

महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है. अब सीएम देवेंद्र फडणवीस की नई कैबिनेट का विस्तार होना है, जिसके लिए तैयारी पूरी हो गई है.
महिलाओं के नाम
बीजेपी नेता माधुरी मिसाल ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, “मुझे अभी पता चला कि मेरा नाम सूची में है. हम शाम 4 बजे शपथ लेंगे. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. लाडली बहना योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश की महिलाओं को सम्मान मिल रहा है और सूची में 3 महिलाओं के नाम भी हैं. महिलाओं को आज समाज में इतना सम्मान मिल रहा है. पार्टी नेतृत्व हमें जो भी जिम्मेदारी देगी, हम उसे पूरा करेंगे.
कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी नेता गिरीश महाजन
बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है. इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है.”
शिवसेना गुट के ये पुराने चेहरे फिर बनेंगे मंत्री
एकनाथ शिंदे की टीम के पांच पुराने मंत्रियों को मिला फिर से मौका
1. उदय सामंत, कोकण
2. शंभुराजे देसाई, पश्चिम महाराष्ट्र
3. गुलाबराव पाटील, उत्तर महाराष्ट्र
4. दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र
5. संजय राठोड, विदर्भ