जबलपुरमध्य प्रदेश

डूब प्रभावित क्षेत्रों में वोट की होते तैनाती : नीलेश अवस्थी

26 01 2020 nilesh awasthi congress 2020127 114615

जबलपुर यश भारत। लगातार हो रही बारिश के चलते कई ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गए हैं। जो पूरी तरह से कट गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा पाटन और मझौली क्षेत्र के गांव हैं। जो हिरन नदी में आई बाढ़ के कारण मुख्य मार्गों से कट गए हैं। जिसके चलते वहां रहने वाली ग्रामीण कहीं आ जा पा रहे हैं। ऐसे में कोई भी आपातकालीन स्थिति निर्मित होने पर ग्रामीणों तक मदद पहुंचाने के लिए पूर्व विधायक निलेश अवस्थी द्वारा इन गाँव में प्रशासन से वोट तैनात करने की मांग की गई है। ताकि स्वास्थ्य समस्या या कोई आपातकालीन स्थिति निर्मित होने पर उन्हें गांव से निकाला जा सके। नीलस अवस्थी ने प्रशासन से मांग की है कि कोई भी अनहोनी होने के पहले ही इन गांवों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होना चाहिये। वोट के साथ होमगार्ड की टीम की तैनाती तत्काल प्रभाव से करनी चाहिए। जिससे ग्रामीणों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो ।

f3a673e6 aa29 4b4d 86c8 fe41bf6a6759

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App